भारत कनाडा संबंधों में खटास के बाद पहली बार भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर मिले मेलानी जोली से।

  • सितंबर 2023 के बाद पहली बार दोनों देशों के बीच हुआ उच्चस्तरीय मुलाकात।
  • सितंबर 2023 की 18वीं जी-20 सम्मेलन से लौटने के बाद ट्रूडो ने कनाडा संसद में दिया था भारत के खिलाफ बड़ा बयान।
    ब्यौरा*
    मयूनिख। विदेश मंत्री जयशंकर ने शुक्रवार को मयूनिख में आयोजित सुरक्षा सम्मेलन ( एमएमएसी) में कनाडाई विदेश मंत्री मेलानी जोली के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
    सितंबर 2023 में दोनों देशों के रिश्ते में आई खटास के बाद यह पहली बार उच्चस्तरीय मुलाकात है। इससे पूर्व दोनों के बीच उच्चस्तरीय वार्ता सितंबर में हुई थी, जब कनाडा के पीएम जस्टिस ट्रूडो जी-20सम्मेलन में भारत आए थे। जयशंकर और जोली के बीच शनिवार को हुई बैठक को दोनों देशों के तनावग्रस्त रिश्तों के लिहाज से सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। जयशंकर ने बैठक की जानकारी एक्स पर देते हुए कहा कि बातचीत द्विपक्षीय संबंधों की मौजूदा स्थिति पर केंद्रित थी। इसके अलावा वैश्विक स्थिति पर भी बात हुई है। एजेंसी